Suzaki Motor Job Requirement 2023: सुज़ुकी मोटर गुजरात ने भारत सरकार के साथ मिल कर के CTS स्कीम के तहत 2 वर्ष के ITI कोर्स में नामांकन इस वर्ष के लिए शुरू किया है।
इसके लिए योग्य छात्र चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते है।
कृपया जिसको गुजरात सुजुकी मोटर प्लांट में ज्वाइन करना हो केवल वही अप्लाई करें //
- योग्यता: 45% के साथ 10th पास( सभी विषयो में पास तथा दसवीं रेगुलर मोड से होनी चाहिए)
- उम्र:- केवल 18 से 21 वर्ष के युवक
- Eligible States– कोर्स के लिए केवल ( 1️⃣राजस्थान, 2️⃣महाराष्ट्र, 3️⃣हिमाचल प्रदेश, 4️⃣छत्तीसगढ़, 5️⃣झारखंड, 6️⃣मध्य प्रदेश, तथा 7️⃣गुजरात, 8️⃣दिल्ली 9️⃣उड़ीसा 1️⃣0️⃣ उत्तराखंड ) के छात्र अप्लाई कर सकते हैं।
- प्रशिक्षण के दौरान पहले वर्ष (First year ) Totel:14,167रु प्रतिमाह
- दूसरे वर्ष (Second year) Totel : 15,000 रु प्रतिमाह
अन्य सुविधाएं :-
- यूनिफॉर्म( कोर्स के दौरान 2 बार)
- मेडिकल इंश्योरेंस 50000/-
- नागरिक सुरक्षा इंश्योरेंस 1200000/-
- निम्न शुल्क पर रेंट पर साइकिल – 250/- Per month
📌दिशा निर्देश।
कृपया रेजिस्ट्रेशन करने से पहले ध्यानपूर्वक पढ़े।
1. Candidate की सभी डिटेल्ज़ जैसे Name, Father Name, Age 10वी के प्रमाणपत्र वाली होनी चाहिए।
2. 10वी की परीक्षा में अंक 45% या उससे ज़्यादा होने चाहिए।
3. कोई भी candidate स्नातक (Graduation) या ITI ना कर रहा हों। अगर बाद में ऐसा पाया जाता है तो उसे इस कोर्स से निकाल दिया जाएगा।
4. आपकी उम्र joining के समय 18 वर्ष से ज़्यादा और 21 वर्ष से कम होनी आवश्यक है।
5. सभी candidate अपना रेजिस्ट्रेशन ध्यान से करे। फ़ोरम में ग़लती करने पर आपका रेजिस्ट्रेशन cancel किया जा सकता है।
6. इस कोर्स में अड्मिशन निशुल्क है। अड्मिशन के लिए पैसे माँगने वालों से सावधान रहें।
- आप इस फ़ोरम का लिंक share करके अपने सभी दोस्तों या जानकारो का भी रेजिस्ट्रेशन करवा सकते है बशर्ते वो सभी eligible होने चाहिए।
10वीं पास युवाओं के लिए देश की सबसे बड़ी कंपनी (सुजुकी मोटर्स गुजरात )दे रही है ITI करने का सुनहरा मौका उम्र 18 से 21पढ़ाई के साथ कमाई भी*
CTS_Scheme सैलरी हर महीने रु 15000,+सब्सिडाइज #रहना खाना+ कपड़ा +पढ़ाई का सामान फ्री
Link👇
Apply Now :- Click Hare